उत्तल लेंस में मुख्य अक्ष के समांतर और निकटतर लेंस  चलने वाली प्रकाश की किरणें लेंस  गुजरने के बाद लेंस
के दूसरी ओर एक ही बिंदु पर अभिसारित  होती है 
इसलिए उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं


अवतल लेंस में मुख्य अक्ष के समांतर निकटतम चलने वाली प्रकाश की किरणें लेंस से गुजरने के बाद एक बिंदु से आपत्तीत  होती हुई मालूम पड़ती है इसलिए अवतल लेंस को अपसारी लेंस कहते हैं।