उत्तर- 'उसने कहा था' कहानी का शीर्षक है। यह
अत्यन्त सार्थक सटीक एवं प्रासंगिक शीर्षक है।
यह नायक के व्यक्तित्व को उजागर करने वाला
शीर्षक है। बालपन में सूबेदारनी से भेंट। युद्ध में
प्रयाण के समय सूबेदारनी से भेंट। सूबेदार एवं
बोधा के प्राणों की रक्षा क लहना सिंह द्वारा दिया
गया वचन। वचन निभाना भी। गोली लगने के बाद लहना सिंह ने सूबेदार और बोधा को पीछे चिकित्सा
की गाड़ी पर भेज देना। उनसे कहना कि सूबेदारनी
ने जो कहा था वह मैंने पूरा कर दिया ।
अतः यह दिव्यप्रेम की कहानी है, यह युद्ध कहानी भी है। यह प्राणोत्सर्ग कहानी भी है और इसका शीर्षक 'उसने कहा था' अत्यन्त प्रभावशाली है।
0 Comments